Site icon Hindi Dynamite News

गुड़िया रेप केस: CBI ने आईजी-डीएसपी समेत 8 अफसरों को किया गिरफ्तार

हिमाचल के दिल दहला देने वाले गुड़िया गैंगरेप और मर्डर केस में सीबीआई ने आईजी और डीएसपी समेत आठ पुलिसवालों को गिरफ्तार किया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गुड़िया रेप केस: CBI ने आईजी-डीएसपी समेत 8 अफसरों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के कोटखाई में गुड़िया गैंगरेप और मर्डर केस में आज सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस मामले में मंगलवार को सीबीआई ने आईजी और डीएसपी समेत आठ पुलिस अफसरों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने शुरूआती जांच करने वाली एसआईटी चीफ आईजी जहूर जैदी समेत सभी आठ अफसरों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: कानपुर: 4 साल की मासूम से नाबालिग ने किया दुष्कर्म

खबरों के मुताबिक गिरफ्तार किये गये अफसरों पर असली आरोपियों को बचाने का आरोप है। सीबीआई जल्द सभी अधिकारियों से पूछताछ कर सही नतीजे पर पहुंचेगी। गौरतलब है कि गुड़िया गैंगरेप-मर्डर केस में न्याय के लिये पूरे राज्य में प्रदर्शन किये गये थे।

क्या था मामला

शिमला के कोटखाई में स्कूल से लौटते वक्त एक छात्रा 4 जुलाई को लापता हो गई थी। छात्रा की गैंगरेप के बाद बेरहमी से हत्या की गई थी, जिसके बाद 6 जुलाई को कोटखाई के जंगलों में उसका निर्वस्त्र अवस्था में शव मिला था।
 

Exit mobile version