Site icon Hindi Dynamite News

कोटा : निर्माणाधीन छात्रावास की इमारत में बिजली का झटका लगने से मजदूर की मौत

राजस्थान के कोटा में एक निर्माणाधीन छात्रावास की इमारत में मार्बल काटने वाली मशीन का इस्तेमाल करते हुए बिजली का झटका लगने से 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कोटा : निर्माणाधीन छात्रावास की इमारत में बिजली का झटका लगने से मजदूर की मौत

कोटा: राजस्थान के कोटा में एक निर्माणाधीन छात्रावास की इमारत में मार्बल काटने वाली मशीन का इस्तेमाल करते हुए बिजली का झटका लगने से 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 174 के तहत दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, बारां जिले के अटरू क्षेत्र के रहने वाले 23 वर्षीय अनिल मेघवाल की शुक्रवार को कुन्हारी थाना क्षेत्र के लैंडमार्क सिटी में निर्माणाधीन इमारत में करंट लगने से मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक का शव उसके परिवार को सौंप दिया गया।

Exit mobile version