Site icon Hindi Dynamite News

कोलकाता का हावड़ा ब्रिज दुर्गा पूजा से पहले ‘अल्पना’ से सजा

कोलकाता के 80 वर्ष पुराने मशहूर ‘हावड़ा ब्रिज’ को दुर्गा पूजा से पहले सजाया गया है और कलाकारों के एक समूह ने इस पर बंगाल के 'अल्पना' चित्र उकेरे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कोलकाता का हावड़ा ब्रिज दुर्गा पूजा से पहले ‘अल्पना’ से सजा

कोलकाता:  कोलकाता के 80 वर्ष पुराने मशहूर ‘हावड़ा ब्रिज’ को दुर्गा पूजा से पहले सजाया गया है और कलाकारों के एक समूह ने इस पर बंगाल के 'अल्पना' चित्र उकेरे हैं।

अधिकारियों ने कहा कि पुल को एलईडी लाइटों से भी सजाया गया है जिससे सूर्यास्त के बाद यह पुल एक नए और सुंदर रूप में दिखता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लोकप्रिय कलाकार संजय पॉल और विभिन्न कला कॉलेजों के लगभग 40 छात्रों के उनके दल ने 2,313 फुट लंबे पुल के एक हिस्से को 'अल्पना' चित्रकला से सजाया। ग्रामीण बंगाल में इसी कला से फर्श और दीवारों को सजाया जाता है।

पॉल ने कहा, ''हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए हावड़ा ब्रिज से बेहतर संरचना क्या हो सकती है और वह भी बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा से ठीक पहले। मैंने और मेरे दल ने पांच दिनों में इन कलाकृतियों को पूरा किया। हमने रात्रि 12 बजे से सुबह पांच बजे तक काम किया।''

 

Exit mobile version