Site icon Hindi Dynamite News

कोलकाता पुलिस ने कारोबारी को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराया, चार लोग गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल पुलिस ने अभियान चलाकर पूर्व मेदिनीपुर जिले में दीघा के पास शहर के कारोबारी रजमुल शेख को 48 घंटे के अंदर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कोलकाता पुलिस ने कारोबारी को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराया, चार लोग गिरफ्तार

कोलकाता: पश्चिम बंगाल पुलिस ने अभियान चलाकर पूर्व मेदिनीपुर जिले में दीघा के पास शहर के कारोबारी रजमुल शेख को 48 घंटे के अंदर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया।

पुलिस के अनुसार उत्तर पंचाननग्राम के निवासी शेख का 27 जुलाई को यहां तिलजला से अपहरण कर लिया गया था और 29 जुलाई को उन्हें मुक्त करा लिया गया।

पुलिस ने कहा कि शेख के परिवार को फोन करके 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी।

तिलजला थाने के जांच अधिकारी उत्तम कुमार कुंडू ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उसे 28 जुलाई की रात करीब नौ बजे अपहरण की शिकायत मिली थी।

उन्होंने कहा, “हमने उस फोन नंबर को ट्रैक किया जिससे फिरौती के लिए कॉल की गई थी और सुराग जुटाने के लिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का विश्लेषण किया गया। कोलकाता के पुलिस मुख्यालय लाल बाज़ार के अधिकारियों के सहयोग से एक पुलिस टीम अगले दिन दीघा की ओर रवाना हुई।”

पुलिस ने कहा, “दीघा के निकट नाके पर जांच के दौरान, अपहरणकर्ता घबरा गए और शेख को छोड़कर भाग गए।”

कुंडू ने कहा, “पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।’’

 

Exit mobile version