Forbes List 2020: फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट की जारी, जानिए कौन है टॉप पर

फोर्ब्स ने 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए कितनी है विराट कोहली की कमाई और क्या है उनका स्थान..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 May 2020, 1:01 PM IST

नई दिल्लीः फोर्ब्स ने 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में इकलौते क्रिकेटर और इकलौते भारतीय विराट कोहली को भी शामिल किया गया है।

इस लिस्ट में विराट कोहली को 66वां स्थान मिला है। विराट कोहली का कमाई  26 मिलियन अमेरिकी डॉलर (196.36 करोड़ रुपये) है। पिछली बार विराट कोहली ने कुल 25 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। साल 2019 में वह 100वें स्थान पर थें।

रोजर फेडरर (फाइल फोटो)

बता दें कि इस लिस्ट में पहले नंबर पर दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर हैं। फेडरर दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। फेडरर के कमाई 106.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रम से स्टार फुटबॉलर्स क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेस्सी हैं।

Published : 
  • 30 May 2020, 1:01 PM IST

No related posts found.