Site icon Hindi Dynamite News

केरल में हवा की गुणवत्ता का स्तर हुआ चिंताजनक

ब्रह्मपुरम अपशिष्ट संयंत्र में आग लगने के कारण कोच्चि के कुछ हिस्सों में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता खराब पाई गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
केरल में हवा की गुणवत्ता का स्तर हुआ चिंताजनक

कोच्चि (केरल): ब्रह्मपुरम अपशिष्ट संयंत्र में आग लगने के कारण कोच्चि के कुछ हिस्सों में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता खराब पाई गई।

इस बीच केरल सरकार तीन दिन से सुलग रही आग बुझाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

पुलिस के अनुसार, सुबह सात बजे से 25 अग्निशमन इकाइयां और भारतीय नौसेना एवं भारत पेट्रोलियम की इकायां आग बुझाने में जुटी हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “अब आग पर काबू पा लिया गया है। उम्मीद है कि शाम तक यह बुझ जाएगी।”

हालांकि, आग जलते रहने के कारण उत्पन्न हानिकारक धुएं से संयंत्र के आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ शहर के कुछ हिस्सों की वायु गुणवत्ता खराब हो गई।

केरल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, कोच्चि की हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 कणों का स्तर निर्धारित मानकों से काफी ऊपर है।

 

Exit mobile version