Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: जानिये किसानों ने आखिर क्यों रोका नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की दीवार का काम, पढ़ें पूरा अपडेट

जेवर में निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की दीवार बनाने का काम किसानों ने मंगलवार सुबह रोक दिया। हालांकि, मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने किसानों को समझा-बुझाकर काम फिर से शुरू करवाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: जानिये किसानों ने आखिर क्यों रोका नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की दीवार का काम, पढ़ें पूरा अपडेट

नोएडा: जेवर में निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की दीवार बनाने का काम किसानों ने मंगलवार सुबह रोक दिया। हालांकि, मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने किसानों को समझा-बुझाकर काम फिर से शुरू करवाया।

सहायक पुलिस आयुक्त दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि रोही गांव के पास नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की दीवार बनाने का काम चल रहा है, लेकिन वहां के कुछ किसानों ने खेत में धान बो दिया था। उन्होंने बताया कि यह जमीन नोएडा हवाई अड्डे की हद में आती है।

सिंह के अनुसार, मंगलवार को जब दीवार बनाने का काम शुरू किया गया, तब किसानों ने कहा कि उनकी फसल खराब हो जाएगी। उन्होंने बताया कि किसानों से बातचीत करके दीवार वाली जगह पर बोई गई फसल कटवाई गई और दीवार का काम फिर से शुरू करवाया गया।

सिंह के मुताबिक, किसानों, पुलिस और हवाई अड्डे के अधिकारियों के बीच वार्ता में यह तय हुआ कि किसान अगले दो-तीन दिन में दीवार के अंदर के हिस्से में बोई गई फसल काट लेंगे।

Exit mobile version