जानिये पिता धर्मेंद्र की इस फिल्म को लेकर क्यों उत्साहित हैं बॉबी देओल

बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल का कहना है कि उनके पिता धर्मेंद्र जब भी फिल्म के सेट पर जाते हैं तब उनके चेहरे पर खुशी दिखती है। धर्मेंद्र (87) फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से सुनहरे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 March 2023, 5:31 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल का कहना है कि उनके पिता धर्मेंद्र जब भी फिल्म के सेट पर जाते हैं तब उनके चेहरे पर खुशी दिखती है। धर्मेंद्र (87) फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से सुनहरे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।

इससे पहले धर्मेंद्र 2018 में जी5 की वेब श्रृंखला 'ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड' में अतिथि भूमिका में नजर आए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बॉबी देओल (54) ने कहा, 'मैं बहुत उत्साहित हूं। वह 87 साल के हैं, लेकिन जब भी वह काम पर जाते हैं तो मैं उनके चेहरे पर खुशी देखता हूं... फिर अचानक कोई उनसे मिलने आता है और मुझे पता चलता है कि उन्होंने एक और फिल्म साइन की है।'

देओल ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'उनकी (धर्मेंद्र) उम्र में, काम मिलना आसान नहीं है, लेकिन वह अभी भी कुछ अच्छे फिल्म निर्माताओं के साथ काम कर रहे हैं, इसलिए मैं खुश हूं। काम पर हर दिन उनके लिए पहला दिन होता है और फिल्म जगत के लिए उनका जुनून एक अलग ही किस्म का होता है।'

बॉबी ने अपने बेटे आर्यमान के फिल्मों में काम करने की योजना के बारे में बताया कि फिलहाल उन्हें लॉन्च करने की उनकी कोई योजना नहीं है।

उन्होंने कहा, 'वह (आर्यमान) अभिनेता बनना चाहता है ... मुझे नहीं लगता कि हम उसे लॉन्च करेंगे क्योंकि हम खुद को अच्छा निर्माता नहीं मानते।’’

Published : 
  • 20 March 2023, 5:31 PM IST

No related posts found.