नई दिल्लीः सावन के महीने में इस बार कई शुभ और बड़े संयोग बन रहे हैं। 6 जुलाई से श्रावण मास की शुरआत हो रही है और इसी दिन सावन का पहला सोमवार भी है।
इस बार श्रावण मास में कुल पांच सोमवार पड़ेंगे शिव पुराण के अनुसार जो भी इस माह में सोमवार का व्रत करता है, भगवान शिव उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। सावन में व्रत रखने से चंद्रग्रह दूर होता है, जिससे फेफड़े का रोग, दमा और मानसिक रोगों से मुक्ति मिलती है। अविवाहित लड़कियों के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है।
कहा जाता है कि सावन के महीने में सोमवार व्रत रखने से पूरे साल के सोमवार के व्रतों का फल मिल जाता है। शिव पुराण के अनुसार जो भी भक्त सावन के महीने में सोमवार का व्रत रखते हैं, भोलेनाथ उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

