जानिये शिवकार्तिकेयन अभिनीत फिल्म ‘अयलान’ कब होगी सिनेमाघरों में रिलीज

शिवकार्तिकेयन और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत फिल्म ‘अयलान’ इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने सोमवार को यह घोषणा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 April 2023, 1:42 PM IST

चेन्नई: शिवकार्तिकेयन और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत फिल्म ‘अयलान’ इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने सोमवार को यह घोषणा की।

आर. रविकुमार फिल्म के लेखक व निर्देशक हैं। इसका निर्माण कोटापाडी जे. राजेश की कंपनी ‘केजेआर स्टूडियोज़’ के बैनर तले किया गया है और इसमें संगीत ए.आर. रहमान का है।

‘केजेआर स्टूडियोज़’ की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, फिल्म ‘अयलान’ तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में 2023 दिवाली पर रिलीज होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निर्माण कंपनी ने कहा, ‘‘ फिल्म में हमारा खून-पसीना लगा है। कुछ अवरोधकों के बावजूद हम जिस तरह से आगे बढ़ रहे हैं उससे संतुष्ट और खुश हैं। इन सभी बाधाओं के बाद हमें अपनी फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा करते हुए बहुत अच्छा लग रहा है।’’

फिल्म में करुणाकरन, योगी बाबू, शरद केलकर, ईशा कोप्पिकर, भानुप्रिया और बाला सरवनन जैसे कलाकार भी हैं।

Published : 
  • 24 April 2023, 1:42 PM IST

No related posts found.