Site icon Hindi Dynamite News

आदिपुरुष फिल्म के खिलाफ दायर अर्जियों पर जानिये कब सुनवाई करेगा इलाहाबाद हाई कोर्ट

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ मंगलवार को ‘आदिपुरुष’ फिल्म के खिलाफ अर्जियों पर मंगलवार को सुनवाई करेगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आदिपुरुष फिल्म के खिलाफ दायर अर्जियों पर जानिये कब सुनवाई करेगा इलाहाबाद हाई कोर्ट

लखनऊ: इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ मंगलवार को ‘आदिपुरुष’ फिल्म के खिलाफ अर्जियों पर मंगलवार को सुनवाई करेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारलखनऊ पीठ ने याचिकाकर्ता के संशोधन आवेदन को सोमवार को मंजूरी दे दी। याचिकाकर्ता ने विभिन्न बिंदुओं पर इस फिल्म पर आपत्ति जतायी है।

पीठ संवाद लेखक मनोज मुंतशिर को पक्षकार बनाए जाने की मांग वाले एक आवेदन पर मंगलवार को सुनवाई करेगी।

न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान और न्यायमूर्ति श्रीप्रकाश सिंह की पीठ ने एक जनहित याचिका पर यह आदेश जारी किया। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले यह याचिका दायर की गयी थी।

दस जनवरी को जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए पीठ ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को नोटिस जारी किया था।

इस बीच, इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग करते हुए एक अन्य जनहित याचिका दायर की गयी। नवीन धवन की यह याचिका भी मंगलवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गयी।

रामायण पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ अपने संवादों, भाषा और किरदारों के चित्रण को लेकर निशाने पर आ गयी है।

Exit mobile version