Site icon Hindi Dynamite News

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों पर जानिये क्या बोला यूएसआईएसपीएफ

भारत-अमेरिका संबंधों के हिमायती एक समूह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका में विभिन्न हितधारकों के साथ संबंध बनाने में सक्षम हैं और उनकी राजकीय यात्रा यह मजबूत संदेश देती है कि दोनों लोकतंत्रों के द्विपक्षीय संबंध अहम हैं तथा यह 21 वीं सदी की सबसे महत्वपूर्ण साझेदारी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों पर जानिये क्या बोला यूएसआईएसपीएफ

वाशिंगटन: भारत-अमेरिका संबंधों के हिमायती एक समूह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका में विभिन्न हितधारकों के साथ संबंध बनाने में सक्षम हैं और उनकी राजकीय यात्रा यह मजबूत संदेश देती है कि दोनों लोकतंत्रों के द्विपक्षीय संबंध अहम हैं तथा यह 21 वीं सदी की सबसे महत्वपूर्ण साझेदारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की राजकीय यात्रा करेंगे। इस सिलसिले में वह अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं। वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका यात्रा कर रहे हैं।

अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के चेयरमैन जॉन चैंबर्स ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिका में फिर से स्वागत करना सम्मान की बात है। वह डिजिटल इंडिया को लेकर और देश के प्रत्येक नागरिक तक उन फायदों को पहुंचाकर दुनियाभर में हम जैसे कई लोगों के लिए आदर्श रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी अमेरिका में विभिन्न हितधारकों के साथ रिश्ते बनाने में सक्षम हैं और वह परस्पर सफलता के पहलू पर ध्यान केंद्रित करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी में उम्मीद जगाने, उस उम्मीद को दृष्टिकोण में बदलने और दृष्टिकोण को परिणाम में बदलने की क्षमता है और इसके लाभ भी भलीभांति दिखते रहे हैं। मैं कांग्रेस के संयुक्त सत्र में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन सुनने के लिए उत्सुक हूं।’’

यूएसआईएसपीएफ के अध्यक्ष मुकेश अघी ने कहा कि मोदी की ‘ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण’ राजकीय यात्रा यह मजबूत संदेश देती है कि अमेरिका-भारत संबंध महत्वपूर्ण हैं तथा यह 21 वीं सदी की सबसे महत्वपूर्ण साझेदारी है।

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी की राजकीय यात्रा रणनीतिक साझेदारी की मजबूती को दर्शाएगी और रक्षा, ऊर्जा, स्वास्थ्य देखभाल, प्रौद्योगिकी एवं शिक्षा के क्षेत्र में हमारे संबंधों को सुदृढ़ करेगी।’’

मोदी अपनी यात्रा के दौरान 23 जून को कई प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ), पेशेवरों और अन्य हितधारकों के साथ भी बातचीत करेंगे। वह भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।

Exit mobile version