Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली नगर निगम के स्कूल को अस्थायी जेल में तब्दील करने पर जानिये क्या बोली महापौर

दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने रविवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के स्कूल को अस्थायी जेल में तब्दील करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली नगर निगम के स्कूल को अस्थायी जेल में तब्दील करने पर जानिये क्या बोली महापौर

नयी दिल्ली: दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने रविवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के स्कूल को अस्थायी जेल में तब्दील करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

दिल्ली पुलिस ने पहलवानों की 'महिला महापंचायत' के मद्देनजर कंझावला स्थित एमसीडी के स्कूल को अस्थाई जेल में तब्दील करने की अनुमति मांगी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ओबरॉय ने रविवार को जारी आदेश में कहा, 'मेरे संज्ञान में यह लाया गया कि दिल्ली पुलिस द्वारा एमसीडी के उपायुक्त (उत्तर) को 27 मई को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें कंझावला चौक पर स्थित एमसी प्राथमिक कन्या विद्यालय में 28 मई को एक अस्थायी जेल बनाने के लिए कहा गया है।'

हालांकि, उन्होंने आदेश में कहा कि यह निर्देश दिया जाता है कि स्कूल को अस्थायी जेल में तब्दील करने की 'कोई अनुमति नहीं दी जाएगी'।

ओबेरॉय, एमसीडी में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की पार्षद और दिल्ली की महापौर हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नये संसद भवन का उद्घाटन किये जाने के दिन यह घटनाक्रम हुआ।

उद्घाटन कार्यक्रम से पहले, पुलिस ने यह यातायात परामर्श जारी किया था कि नयी दिल्ली जिले को एक नियंत्रित क्षेत्र माना जाएगा और वाहनों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा।

उल्लेखनीय है कि जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कहा था कि वे अपनी महिला महापंचायत के साथ नये संसद भवन तक किसी भी कीमत पर जाएंगे।

Exit mobile version