Site icon Hindi Dynamite News

राजस्थान में रेडक्रॉस के कार्यों को लेकर जानिये क्या बोले राज्यपाल कलराज मिश्र

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार को कहा कि राजस्थान में रेडक्रॉस के तहत प्रभावी काम हो रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राजस्थान में रेडक्रॉस के कार्यों को लेकर जानिये क्या बोले राज्यपाल कलराज मिश्र

जयपुर: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार को कहा कि राजस्थान में रेडक्रॉस के तहत प्रभावी काम हो रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्यपाल मिश्र ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अध्यक्षता में आयोजित इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी की वार्षिक साधारण सभा की बैठक में राजभवन से वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए भाग लिया।

राजभवन के बयान के अनुसार राष्ट्रपति के संबोधन के बाद रेडक्रॉस सोसायटी का कार्यवाही सत्र आयोजित किया गया। राज्यपाल मिश्र ने इसमें राजस्थान में रेडक्रॉस सोसायटी के सुदृढ़ीकरण और इसके जरिए हो रहे विशिष्ट कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में रेडक्रॉस के जरिए आपदा के समय ही नहीं बल्कि निरंतर समाज सेवा का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान में रेडक्रॉस के तहत जरूरतमंदों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने की प्रभावी पहल की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान रेडक्रॉस ने जो कार्य किया वह अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है, इसे समझते हुए ही रेडक्रॉस और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के विकास के लिए सभी स्तरों पर कार्य करने की देशभर में आवश्यकता है।

रेडक्रॉस सोसायटी की वार्षिक साधारण सभा की बैठक को देश के विभिन्न राज्यों के राज्यपालों और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने संबोधित किया।

Exit mobile version