Site icon Hindi Dynamite News

पटना में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर जानिये क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को विपक्षी नेताओं की बैठक से पहले कहा कि विपक्ष की सभी पार्टियों को एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ना है । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पटना में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर जानिये क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे

पटना: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को विपक्षी नेताओं की बैठक से पहले कहा कि विपक्ष की सभी पार्टियों को एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ना है।

उन्होंने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि अगर ‘हम बिहार जीत गए तो सारा हिंदुस्तान जीत जाएंगे।’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खरगे ने कहा, ‘‘हम सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट होना है, 2024 में एक होकर लड़ना है। राहुल गांधी ने पहला कदम उठाया। मैंने और राहुल गांधी ने यह सोचा कि सभी नेताओं से बात करेंगे और उसी के अनुसार कदम उठाएंगे… उसी नीयत के साथ हम यह बैठक कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी के जो उसूल हैं और जो विचारधारा है, उसे बिहार कभी नहीं छोड़ सकता। अगर हम बिहार जीत गए तो सारे हिंदुस्तान में जीत जाएंगे।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने आह्वान किया, ‘‘आप सभी मिलकर कांग्रेस को जिताइये, मिलजुलकर काम करिये। छोटे-मोटे मतभेदों को भूल जाइये, देश और संविधान को बचाने के लिए लड़िये।’’

Exit mobile version