Site icon Hindi Dynamite News

पश्चिम बंगाल के साथ केंद्र के भेदभाव करने को लेकर जानिये क्या बोले भाजपा नेता मजूमदार

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अक्सर यह कहती हैं कि ‘‘केंद्र पूर्वी राज्य के खिलाफ भेदभाव करता है’’ लेकिन यह बात ‘‘गलत है क्योंकि तथ्य एवं आंकड़े इसके उलट कहानी बयां करते हैं’’। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पश्चिम बंगाल के साथ केंद्र के भेदभाव करने को लेकर जानिये क्या बोले भाजपा नेता मजूमदार

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अक्सर यह कहती हैं कि ‘‘केंद्र पूर्वी राज्य के खिलाफ भेदभाव करता है’’ लेकिन यह बात ‘‘गलत है क्योंकि तथ्य एवं आंकड़े इसके उलट कहानी बयां करते हैं’’।

मजूमदार ने केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के ‘‘नौ साल के रिपोर्ट कार्ड’’ को पेश करते हुए रविवार को कहा कि सड़क बनाने से लेकर घरों तक पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराने तक केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने हमेशा राज्य की मदद की है।

उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की त्रुटिपूर्ण नीति के कारण राजमार्ग विस्तार के लिए जमीन के अधिग्रहण में रुकावट पैदा हुई, लेकिन केंद्र ने राज्य में नए राजमार्गों के निर्माण के लिए कभी कोष की कमी नहीं की।

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय राजमार्ग 34 के चौड़ीकरण की धीमी गति का ही उदाहरण लीजिए। लखनऊ से दिल्ली पहुंचने में जहां सिर्फ पांच घंटे लगते हैं वहीं बालुरघाट से कोलकाता पहुंचने में पूरे दिन का समय लग जाता है। ऐसा क्यों है? इसमें केंद्र ने कोई भेदभाव नहीं किया है।’’

मजूमदार ने कहा कि वह चाहते हैं कि राज्य को रोजगार देने वाले के तौर पर जाना जाए, न कि रोजगार मांगने वाले के तौर पर।

Exit mobile version