सुपरहिट फिल्म ‘आरआरआर’ के अभिनेता राम चरण को लेकर जानिये ये बड़ी खुशखबरी

सुपरहिट फिल्म ‘आरआरआर’ के अभिनेता राम चरण (38) पिता बन गये हैं। उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी (33) ने मंगलवार सुबह अपनी पहली संतान को जन्म दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 June 2023, 1:26 PM IST

हैदराबाद: सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' के अभिनेता राम चरण (38) पिता बन गये हैं। उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी (33) ने मंगलवार सुबह अपनी पहली संतान को जन्म दिया।

उपासना को सोमवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, 'मिस उपासना कामिनेनी ने 20 जून 2023 को हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अपोलो अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया। मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं।'

बाद में राम चरण के पिता और दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी ने भी ट्वीट कर अपनी पोती के आगमन की जानकारी दी।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'राजकुमारी का स्वागत है। आपके आगमन पर लाखों लोगों के बड़े परिवार के बीच खुशी का माहौल है और आपके जन्म पर आपके माता-पिता और दादा-दादी बहुत खुश हैं। हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।'

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर महीने में उपासना ने गर्भवती होने की घोषणा की थी। दोनों, कई वर्षों तक एक-दूसरे के साथ प्रेम संबंध में रहने के बाद 2012 में परिणय सूत्र में बंध गये थे।

Published : 
  • 20 June 2023, 1:26 PM IST

No related posts found.