Site icon Hindi Dynamite News

जानिये तेलंगाना के नए सचिवालय से जुड़ी ये खास बातें

तेलंगाना के नए सचिवालय का उद्घाटन आज किया जाएगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जानिये तेलंगाना के नए सचिवालय से जुड़ी ये खास बातें

हैदराबाद: तेलंगाना के नए सचिवालय का उद्घाटन रविवार को किया जाएगा।

विज्ञप्ति के मुताबिक, नवनिर्मित सचिवालय भवन में सुबह छह बजे ‘सुदर्शन यज्ञ’ किया जाएगा और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव अपराह्न डेढ़ बजे अनुष्ठान समाप्त होने के बाद छठी मंजिल पर स्थित अपने कक्ष में बैठेंगे।

मंत्री भी अपने-अपने कक्ष में कुर्सी ग्रहण करेंगे। राव अपराह्न सवा दो बजे कर्मचारियों और आमंत्रित लोगों की एक सभा को संबोधित करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सचिवालय का नाम बी आर आंबेडकर के नाम पर रखा गया है।

राव ने कहा कि यह निर्णय इस इरादे से लिया गया है कि जनप्रतिनिधि और समस्त सरकारी व्यवस्था आंबेडकर के आदर्शों को साकार करने के लिए काम करे।

अविभाजित आंध्र प्रदेश के दौरान निर्मित मौजूदा सचिवालय परिसर में जगह और सुविधाओं की कमी को देखते हुए सरकार ने एक विशेषज्ञ समिति नियुक्त की थी, जिसने एक नए भवन के निर्माण का समर्थन किया था।

Exit mobile version