Site icon Hindi Dynamite News

Happy Rose Day: जानिए गुलाब के किस रंग में छिपी है दिल की कौन सी बात…

आज से शुरू हो गया है वैलेंटाइन वीक। इस वीक की शुरुआत 7 फरवरी से होती है। 7 फरवरी को रोज डे के रुप में मनाया जाता है। इस दिन लोग अलग-अलग गुलाब देकर अपने पार्टनर से अपने दिल की बाते बयां करते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानें कौन से गुलाब का क्या मतलब होता है...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Happy Rose Day: जानिए गुलाब के किस रंग में छिपी है दिल की कौन सी बात…

नई दिल्लीः वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। आज रोज डे है। आज के दिन अगर आप भी अपने पार्टनर को गुलाब देकर अपने दिल की बातें बयां करना चाहते हैं तो यहां जानें कौन से रंग का क्या मतबल है। 

लाल गुलाब (फाइल फोटो)

लाल गुलाब (Red Rose) 
लाल गुलाब अपने प्यार का इजहार करने के लिए दिया जाता है। 

गुलाबी गुलाब (फाइल फोटो)

गुलाबी गुलाब (Pink rose)
अगर आप किसी को किसी बात के लिए थैंक्यू कहना चाहते हैं तो आज के दिन आप उन्हें पिंक गुलाब दे सकते हैं।

पीला गुलाब (फाइल फोटो)

पीला गुलाब (Yellow Rose)
पीले रंग के गुलाब (Yellow Rose) से दोस्ती को और गहरा करने के लिए दे सकते हैं।

ऑरेंज रोज़ (फाइल फोटो)

नारंगी गुलाब (Orange Rose)
ऑरेंज रोज़ इस बात को जाहिर करता है कि आप दोनों एक-दूसरे को लेकर पैशनेट हैं।

सफेद-लाल गुलाब  (फाइल फोटो)

सफेद-लाल गुलाब (White-Red Rose)
आपकी जिंदगी में मौजूद वह स्पेशल वन असल में आपके लिए कितना परफेक्ट है, यह जाहिर करने के लिए वाइट ऐंड रेड रोज़ का बुके दें।

Exit mobile version