लखनऊ: 17वीं विधानसभा के गठन को पांचवें चरण का प्रचार शनिवार को शाम पांच बजे थम गया। 11 जिलों की 51 सीटों पर 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: पांचवे चरण का चुनाव प्रचार थमा, मतदान सोमवार को
सोमवार को होने वाले मतदान में 96 लाख महिलाओं सहित एक करोड़ 84 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
पांचवें चरण में 52 सीटों पर वोट डाले जाने थे परंतु अंबेडकरनगर जिले में अलापुर विधानसभा क्षेत्र पर सपा के प्रत्याशी चंद्रशेखर कनौजिया की मृत्यु के कारण निर्वाचन आयोग ने चुनाव स्थगित कर दिया था। अब यहां आगामी नौ मार्च को मतदान होगा।
यह भी पढ़ें: देखिये पांचवे चरण में किन-किन दिग्गजों की किस्मत है दांव पर
एक नज़र इन दिग्गजों पर: जिन सीटों पर पांचवे चरण में चुनाव हो रहा है वहां, 2012 में जीत का आंकड़ा इस प्रकार था-
कुल सीटें – 51
सपा – 37
बसपा – 03
भाजपा – 05
कांग्रेस – 05
पीस पार्टी – 02

