Site icon Hindi Dynamite News

जानिए क्यों गंदे और लिखे हुए नोट बेकार नहीं है

अगर आपके पास ऐसे नोट है जो गंदे हैं और उनपर कुछ लिखा है तो वह नोट बेकार नहीं है बैंक उसे वापस लेगा। RBI के निर्देश अनुसार, बैंक ऐसे नोटों को लेने से इनकार नहीं कर सकता।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जानिए क्यों गंदे और लिखे हुए नोट बेकार नहीं है

नई दिल्ली: आरबीआई ने सभी बैंकों को ऐसे नोटों को स्वीकार करने के निर्देश दिए हैं जिन पर किसी ने कुछ लिखा हो,  रंग लगा हो या गलती से धुलने के बाद जिनका रंग फीका पड़ गया हो। अगर किसी बैंक के अधिकारी या कर्मचारी ने ऐसे नोट लेने से मना किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आरबीआई ने अब बैंकों को 50 से लेकर 2000 रुपए तक के सभी गंदे व लिखे नोटों को स्वीकार करने को कहा है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों के मद्देनजर रिजर्व बैंक ने यह फैसला लिया। आरबीआई को की गई शिकायतों में कहा गया था कि बैंक ज्यादातर 500 और 2000 रुपये के गंदे और लिखे नोट नहीं ले रहे हैं। जिस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Exit mobile version