Site icon Hindi Dynamite News

केंद्र की इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर जानिये गोवा सरकार की तैयारियों के बारे में

गोवा सरकार केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना के तहत बनाए जा रहे ‘यूनिटी मॉल’ के लिए राज्य में उपयुक्त भूमि की पहचान करेगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
केंद्र की इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर जानिये गोवा सरकार की तैयारियों के बारे में

पणजी: गोवा सरकार केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना के तहत बनाए जा रहे ‘यूनिटी मॉल’ के लिए राज्य में उपयुक्त भूमि की पहचान करेगी। एक मंत्री ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के ‘एक जिला, एक उत्पाद’ (ओडीओपी) और हस्तशिल्प उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक राज्य में यूनिटी मॉल स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है।

गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खौंटे ने बृहस्पतिवार को पणजी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “गोवा सरकार यूनिटी मॉल की स्थापना के लिए जल्द ही उपयुक्त भूमि की पहचान करेगी, जिसमें राज्यभर के उत्पादों और ओडीओपी पहल के तहत पहचाने गए उत्पादों की बिक्री की जाएगी।”

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ गोवा पर्यटन बोर्ड की बैठक की सह-अध्यक्षता करने के बाद पर्यटन मंत्री ने कहा कि राज्य इस मॉल को स्थापित करने के लिए केंद्र प्रायोजित योजना के तहत 100 करोड़ रुपये हासिल कर सकता है।

उन्होंने कहा कि यह परियोजना पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी होगी।

बैठक के दौरान, गोवा पर्यटन बोर्ड ने दक्षिण गोवा के क्विटोल गांव में एक विश्व स्तरीय समुद्रशाला स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। मंत्री ने कहा कि यह परियोजना भी केंद्रीय वित्त पोषण से शुरू की जाएगी।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की एक अन्य योजना ‘सागरमाला’ के तहत राज्य ने क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने का फैसला किया है।

खौंटे ने कहा, “व्यापार को आसान बनाने वाले उपायों के लागू होने से पहले, 4,000 होटल पंजीकृत थे, लेकिन अब कुल 6,000 होटल सरकार के साथ पंजीकृत हैं। यदि होटल पंजीकृत नहीं पाए जाते हैं, तो होटल मालिकों को भारी जुर्माना भरना होगा।”

Exit mobile version