Site icon Hindi Dynamite News

जानिये, बिहार के पूर्व सांसद और बाहुबली शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत की खबरों का सच

बिहार के सीवान से पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन को लेकर आज सुबह से ही मीडिया में कुछ खबरें चल रही हैं, जिसमें कोरोना संक्रमण से उनकी मौत की खबर प्रमुख रूप से शामिल है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में आखिर क्या है इस खबर का सच
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जानिये, बिहार के पूर्व सांसद और बाहुबली शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत की खबरों का सच

नई दिल्ली: बिहार के सीवान के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन को लेकर कुछ मीडिया प्लेटफार्म पर कई तरह की खबरें चल रही है। इन खबरों में कोरोना संक्रमण के कारण शहाबुद्दीन की मौत होने का दावा किया जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज ने जब अपने स्तर से इस खबर की पड़ताल की तो यह खबर पूरी तरह बेबुनियाद, गलत और भ्रामक पायी गई। शहाबुद्दीन की मौत की खबरें पूरी तरह गलत हैं।

शहाबुद्दीन को लेकर मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर चल रही खबरों का तिहाड़ जेल के डीजी ने भी संज्ञान लिया और शहाबुद्दीन के निधन की खबर का खंडन किया है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने भी कहा है कि सोशल मीडिया पर चल रहीं इससे संबंधित खबरें कोरी अफवाह हैं।

बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार की सीवान लोकसभा सीट से पूर्व सांसद सैयद शहाबुद्दीन हत्या के एक मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में ही बंद है। तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया है कि शहाबुद्दीन की तबीयत खराब है लेकिन उसकी मौत की खबर अफवाह है। 

तिहाड़ जेल प्रशासन के मुताबिक शहाबुद्दीन की हालत गंभीर है लेकिन अभी उपचार चल रहा है। तबियत खराब हो कारण शहाबुद्दीन का दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में उपचार चल रहा है। वह कोरोना संक्रमित है और शहाबुद्दीन के स्वास्थ्य पर डॉक्टर लगातार नजरें रख रहे हैं।

Exit mobile version