Site icon Hindi Dynamite News

जयंती पर जानिये नेता, कवि और समाज सुधारक बसवेश्वर के बारे में, पीएम मोदी ने इस तरह दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नेता, कवि और समाज सुधारक बसवेश्वर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके विचार और आदर्श मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देते हैं।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जयंती पर जानिये नेता, कवि और समाज सुधारक बसवेश्वर के बारे में, पीएम मोदी ने इस तरह दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नेता, कवि और समाज सुधारक बसवेश्वर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके विचार और आदर्श मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘आज बसव जयंती के पावन अवसर पर, मैं जगद्गुरु बसवेश्वर को नमन करता हूं जिनके विचार और आदर्श हमें मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने वंचितों को सशक्त बनाने तथा एक मजबूत और समृद्ध समाज के निर्माण पर जोर दिया।’’

लैंगिक और जातिगत भेदभाव के खिलाफ खड़े होने वाले बसवेश्वर को लिंगायत मत के उदय के पीछे की प्रेरक शक्ति माना जाता है।

Exit mobile version