Site icon Hindi Dynamite News

Gautambuddh Nagar: 500 रुपये के लिए कर दिया चाकू से हमला, इलाज के दौरान युवक की मौत

गौतमबुद्ध नगर जिले के ईकोटेक- 3 थाना क्षेत्र में होली के दिन (आठ मार्च) महज 500 रुपये के लिए चाकू से किए गए हमले में घायल युवक की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gautambuddh Nagar: 500 रुपये के लिए कर दिया चाकू से हमला, इलाज के दौरान युवक की मौत

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के ईकोटेक- 3 थाना क्षेत्र में होली के दिन (आठ मार्च) महज 500 रुपये के लिए चाकू से किए गए हमले में घायल युवक की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

ईकोटेक -3 थाना के प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि राम अवतार ने विजय हरिकिशन से पेंट का काम करवाया था। उन्होंने बताया कि विजय का राम अवतार पर 500 रुपये बकाया था।

उन्होंने बताया कि विजय अपने पैसे लेने के लिए राम अवतार के घर पहुंचा। उसने कहा कि वह उसका पैसा जल्द दे देगा। इस बात से आक्रोशित विजय ने उसपर चाकू से हमला कर दिया।

दत्त ने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में राम अवतार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि थाना ईकोटेक -3 पुलिस घटना कीप प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version