Site icon Hindi Dynamite News

मणिपुर में अगवा किए गए युवक को सकुशल मुक्त कराया गया, आठ अपहरणकर्ता गिरफ्तार

मणिपुर पुलिस ने शनिवार को आठ अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक युवक को सकुशल मुक्त करा लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मणिपुर में अगवा किए गए युवक को सकुशल मुक्त कराया गया, आठ अपहरणकर्ता गिरफ्तार

इंफाल:  मणिपुर पुलिस ने शनिवार को आठ अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक युवक को सकुशल मुक्त करा लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इम्फाल वेस्ट के पुलिस अधीक्षक के शिवकांत सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि युवक लैशराम चिंगलेन सिंह (22) को शुक्रवार दोपहर को ‘डीएम कॉलेज ऑफ साइंस न्यू बॉयज हॉस्टल’ से अगवा कर लिया गया था।

सिंह ने बताया,‘‘ अपहरणकर्ताओं ने युवक की रिहाई के लिए उसके माता-पिता से 15 लाख रुपये फिरौती के तौर पर मांगे थे।’’

उन्होंने बताया,‘‘ युवक के अभिभावकों की शिकायत के आधार पर इंफाल वेस्ट जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापे मारे। देर रात दो बजे पुलिस की एक टीम ने इंफाल वेस्ट जिले के युमनम हुईद्रोम मखा लेईकाई में छापा मारा और असेम डाओबा (63) के मकान से युवक को मुक्त करा लिया। ’’

उन्होंने बताया कि आठ अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से एक राइफल, एक एके-47 राइफल, प्वाइंट 32 बोर की एक पिस्तौल, गोला-बारूद और 13 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

Exit mobile version