Site icon Hindi Dynamite News

Kia इंडिया का भारत में यूटिलिटी वाहन खंड पर जोर, डीजल संस्करण में भी आ सकती हैं गाड़ियां

दक्षिण कोरियाई वाहन कंपनी किआ इंडिया भारतीय बाजार में यूटिलिटी वाहन खंड पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस खंड में दीर्घावधि में वृद्धि की काफी संभावनाएं हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kia इंडिया का भारत में यूटिलिटी वाहन खंड पर जोर, डीजल संस्करण में भी आ सकती हैं गाड़ियां

नई दिल्ली: दक्षिण कोरियाई वाहन कंपनी किआ इंडिया भारतीय बाजार में यूटिलिटी वाहन खंड पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस खंड में दीर्घावधि में वृद्धि की काफी संभावनाएं हैं।

कंपनी भारत में सेल्टोस, सोनेट और कैरन्स जैसे मॉडल बेचती है और तेजी से बढ़ते स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) खंड में ऐसे संस्करणों की मजबूत मांग है।

किआ इंडिया अपने मॉडल के डीजल संस्करण पेश करने की योजना भी बना रही है।

कंपनी को उम्मीद है कि इस साल उसकी बिक्री करीब 10 प्रतिशत बढ़ेगी। उसने 2022 में 2,54,556 इकाइयां बेची थीं।

किआ इंडिया के बिक्री एवं विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, ‘‘हमारा ध्यान बहुउद्देश्यीय वाहनों (एमपीवी) और स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) पर बना हुआ है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी एसयूवी और एमपीवी खंड को लेकर उत्साहित है और बाजार में सेडान पेश करने की उसकी कोई योजना नहीं है।

बराड़ ने कहा कि कुल यात्री वाहन बिक्री में एसयूवी खंड का योगदान 2018 के 24 प्रतिशत से बढ़कर 2022 में 43 प्रतिशत हो गया है।

उन्होंने कहा कि एमपीवी खंड का योगदान भी 2018 में पांच प्रतिशत से बढ़कर 2022 में नौ प्रतिशत हो गया है।

उन्होंने कहा कि दूसरी ओर सेडान की बिक्री 2018 में 19 प्रतिशत से घटकर 2021 में 10 प्रतिशत रह गई।

Exit mobile version