Site icon Hindi Dynamite News

सिसवा में धूमधाम से मनाया गया खाटू श्याम का जन्मोत्सव

जनपद के सिसवा नगर में धूमधाम से श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिसवा में धूमधाम से मनाया गया खाटू श्याम का जन्मोत्सव

सिसवा (महराजगंज) सिसवा कस्बे में स्थित एक HDFC बैक के सामने श्याम खाटू का 307वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक सामूहिक जागरण का आयोजन भी किया गया। जहां खाटू श्याम के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मंगलवार की दोहपर सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 19 शिवाजी नगर में स्थित एचडीएफसी बैक के सामने श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव का कार्यक्रम दीपक मद्धेशिया के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

जिसमें एक सामूहिक जागरण का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मखन शर्मा व जय प्रकाश भालोटिया ने श्याम खाटू के चित्र पर दीप व पुष्प अर्पित कर किया। उसके पश्चात एक बजे केक काटकर खाटू श्याम का जन्म उत्सव मनाया। इस मौके पर भक्तों ने कार्यक्रम स्थल को रंगीन गुब्बारों के साथ मोर पंख आदि से सजाया हुआ था।

सिसवा स्थानीय भजन गायक उत्सव शर्मा ने देवा रे देवा तुझसे बढकर कौन के गानों पर श्रद्धालु झुते छठे। वही राजेश रौनक पडरौना भजन गायक ने श्याम कलियुग का सुपरस्टार, हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा, ऐसा जादू सांवरिया है तेरे प्यार में दीवाना, होकर नांचू तेरे दरबार में, एक बार तो हामी भर दे हम जान लुटा देंगे आदि भजन सुनाकर श्याम नाम की मस्ती लूटी।

बाबा खाटू श्याम के जन्मदिन पर विशेष भजन संदेशा खुशियों का लाया, जन्मदिन बाबा का आया, हैप्पी बर्थडे टू यू बाबा श्याम आदि भजनों से भक्तों को भाव विभोर कर दिया। इस दौरान मनीष शर्मा, परवेज, सुनील, बजरंगी, राजू गौड़, प्रथम शर्मा, जितेंद्र वर्मा, धीरज तिवारी, धीरज सिधानिया सहित आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version