Site icon Hindi Dynamite News

लोकसभा चुनाव को लेकर खड़गे, राहुल ने कांग्रेस की आंध्र प्रदेश इकाई के नेताओं के साथ बैठक की

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी नेता राहुल गांधी और पार्टी के अन्य केंद्रीय नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करने के लिए आंध्र प्रदेश इकाई के नेताओं के साथ बुधवार को एक बैठक की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लोकसभा चुनाव को लेकर खड़गे, राहुल ने कांग्रेस की आंध्र प्रदेश इकाई के नेताओं के साथ बैठक की

नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी नेता राहुल गांधी और पार्टी के अन्य केंद्रीय नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करने के लिए आंध्र प्रदेश इकाई के नेताओं के साथ बुधवार को एक बैठक की।

यह बैठक लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस आलाकमान द्वारा पार्टी के, राज्यों के नेताओं के साथ की जा रही बैठकों के सिलसिले के बीच हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इसे एक महत्वपूर्ण रणनीति बैठक बताया जहां नेताओं ने आम चुनाव के लिए पार्टी को मजबूत करने पर अपने विचार साझा किए।

खड़गे ने कहा, 'हर कोई मानता है कि कर्नाटक और तेलंगाना में सरकार बनने के बाद जमीनी स्थिति में काफी बदलाव आया है। हर नेता और कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करेगा और हम उस रिश्ते को फिर से स्थापित करेंगे जो आंध्र प्रदेश के लोगों ने एक बार कांग्रेस पार्टी के साथ साझा किया था।'

आंध्र प्रदेश में 25 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से 22 वर्तमान में युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के पास हैं, जबकि तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के पास तीन सीटें हैं।

Exit mobile version