Site icon Hindi Dynamite News

खरगे ने सरकार पर मणिपुर के लोगों के साथ ‘विश्वासघात’ का आरोप लगाया

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मणिपुर की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘चुप्पी’ को लेकर शनिवार को सवाल खड़े किए और कहा कि यह राज्य के लोगों के साथ ‘विश्वासघात’ और उनके घाव पर नमक छिड़कने जैसा है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
खरगे ने सरकार पर मणिपुर के लोगों के साथ ‘विश्वासघात’ का आरोप लगाया

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मणिपुर की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘चुप्पी’ को लेकर शनिवार को सवाल खड़े किए और कहा कि यह राज्य के लोगों के साथ ‘विश्वासघात’ और उनके घाव पर नमक छिड़कने जैसा है।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री कम से कम शांति की अपील कर सकते थे।

खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘नरेन्द्र मोदी जी, तीन मई, 2023 को मणिपुर में हिंसा शुरू हुई। गृह मंत्री को प्रदेश में भेजने में एक महीने का समय लग गया। गृह मंत्री के लौटने के आठ दिन बाद भी हिंसा जारी है।’’

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया, ‘‘आपकी (मोदी) चुप्पी मणिपुर के लोगों के घावों पर नमक रगड़ रही है।’’

मणिपुर में एक महीने पहले भड़की जातीय हिंसा में कम से कम 100 लोगों की जान चली गई थी और 310 अन्य घायल हो गए थे।

फिलहाल कुल 37,450 लोग 272 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में 'जनजातीय एकजुटता मार्च' के आयोजन के बाद पहली बार तीन मई को हिंसक झड़पें हुईं थीं।

 

Exit mobile version