आजमगढ़: जिले के बिलरियागंज स्थित एक इंटर कालेज में आयोजित भाजपा की जनसभा में प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने सपा बसपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने विकास के लिये यूपी सरकार को अरबों रुपये दिये लेकिन सपा सरकार ने बिकास के बजाय इस धन को दूसरे कामों में लगा दिया।
उन्होंने दावा किया कि चुनावों में इन दोनों दलों की जमानत जब्त हो जायेगी। भाजपा 300 सीटों को जीत बहुमत हासिल करेगी।

