Site icon Hindi Dynamite News

Kerala: जंगली हाथी ने उलीक्कल कस्बे में जमकर मचाया उत्पात,12 घंटे की मशक्कत के बाद भेजा वापस जंगल

केरल के कन्नूर जिले के उलीक्कल कस्बे में घुसकर लोगों में दहशत फैलाने वाले जंगली हाथी को 12 घंटे से अधिक समय तक चले अभियान के बाद जंगल वापस भेज दिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kerala: जंगली हाथी ने उलीक्कल कस्बे में जमकर मचाया उत्पात,12 घंटे की मशक्कत के बाद भेजा वापस जंगल

कन्नूर:  केरल के कन्नूर जिले के उलीक्कल कस्बे में घुसकर लोगों में दहशत फैलाने वाले जंगली हाथी को 12 घंटे से अधिक समय तक चले अभियान के बाद जंगल वापस भेज दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि हाथी सुबह करीब आठ बजे कस्बे में घुस आया, जिसे देखकर लोग डर गए और वे सुरक्षित जगह पर शरण लेने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसने बताया कि इस दौरान तीन लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद, वन विभाग और पुलिस के सैकड़ों कर्मी वहां पहुंचे और उन्होंने हाथी को पड़ोसी राज्य कर्नाटक के उस जंगल में वापस भेजने के प्रयास शुरू किए, जहां से वह आया था। हाथी को जंगल वापस भेजने में रात करीब नौ बजे सफलता मिली।

इलाके में स्कूल, दुकानों एवं अन्य प्रतिष्ठानों को तत्काल बंद कर दिया गया था ताकि कोई व्यक्ति हाथी की चपेट में नहीं आ सके।

पुलिस के अनुसार, हाथी ने किसी सरकारी या निजी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया है। उसने कुछ फसलों को अवश्य क्षति पहुंचायी है।

Exit mobile version