Site icon Hindi Dynamite News

Kerala: तिरुवनंतपुरम में दर्दनाक सड़क हादसा, जीप रोड डवाइडर से टकराई, पुलिस अधिकारी की मौत

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के मध्य में स्थित 'एकेजी सेंटर' के समीप रविवार को एक पुलिस जीप रोड डवाइडर और बिजली के खंभे से जा टकराई, जिससे उसमें सवार पुलिस के एक अधिकारी की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kerala: तिरुवनंतपुरम में दर्दनाक सड़क हादसा, जीप रोड डवाइडर से टकराई, पुलिस अधिकारी की मौत

तिरुवनंतपुरम:  केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के मध्य में स्थित 'एकेजी सेंटर' के समीप रविवार को एक पुलिस जीप रोड डवाइडर और बिजली के खंभे से जा टकराई, जिससे उसमें सवार पुलिस के एक अधिकारी की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि पुलिसकर्मी वाहन में डीजल भरवाने के लिए जा रहे थे, तभी रविवार तड़के पांच बजकर 45 मिनट पर यह दुर्घटना हो गई।

पुलिस के मुताबिक, जीप की पिछली सीट पर बैठे वरिष्ठ 'सिविल पुलिस ऑफिसर' (सीपीओ) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसमें सवार उपनिरीक्षक व चालक दुर्घटना में घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारी अजय कुमार की सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

उसने बताया कि हादसे के शिकार पुलिसकर्मी पुलिस नियंत्रण कक्ष में तैनात थे।

पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है और दोनों घायलों के बयान दर्ज कर व शुरुआती कार्यवाही पूरी करने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

Exit mobile version