Site icon Hindi Dynamite News

Kerala: आवारा कुत्तों का आतंक, पलक्कड़ में आवारा कुत्ते के हमले में एक बच्चा गंभीर घायल

केरल के पलक्कड़ जिले में एक आवारा कुत्ते के हमले में दो साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। कुत्ते ने बच्चे के कान का एक हिस्सा काट लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kerala: आवारा कुत्तों का आतंक, पलक्कड़ में आवारा कुत्ते के हमले में एक बच्चा गंभीर घायल

पलक्कड़: केरल के पलक्कड़ जिले में एक आवारा कुत्ते के हमले में दो साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। कुत्ते ने बच्चे के कान का एक हिस्सा काट लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़ित बच्चे के परिवार के सदस्यों ने कहा कि बच्चा जब अपने माता पिता के साथ घर के सामने बैठा था तभी आवारा कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया और उसके दाएं कान का एक हिस्सा काट लिया।

बच्चा अनाक्कारा ग्राम पंचायत के निवासी मोहम्मद का बेटा है। बच्चे को तुरंत पास के त्रिशूर जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।

अनाक्कारा पंचायत के एक वार्ड सदस्य ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘घटना उस वक्त हुई जब बच्चे के साथ परिवार के सदस्य अपने घर के बाहर बैठे थे। अचानक अंधेरे से कुत्ता आया और उसने बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया… आवारा कुत्ते ने उसके दाएं कान काट लिया।’’

उन्होंने बताया कि बच्चे के खून की जांच की गई है और अस्पताल में अन्य जांच की जा रही हैं।

केरल के कई जिले में आवारा कुत्ते गंभीर चिंता का विषय बन गए हैं। ऐसे कुत्तों के हमलों में ज्यादातर बच्चे और बुजुर्ग शिकार बनते हैं।

Exit mobile version