Site icon Hindi Dynamite News

केरल: एसएफआई का राजभवन मार्च हिंसक हुआ

केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र इकाई ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा उच्च शिक्षा क्षेत्र का भगवाकरण किए जाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को यहां राजभवन तक मार्च किया, जिसने हिंसक रूप ले लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
केरल: एसएफआई का राजभवन मार्च हिंसक हुआ

तिरुवनंतपुरम: केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र इकाई ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा उच्च शिक्षा क्षेत्र का भगवाकरण किए जाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को यहां राजभवन तक मार्च किया, जिसने हिंसक रूप ले लिया।

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राज्यपाल द्वारा उठाये गए कदमों के खिलाफ वाम संगठन द्वारा घोषित राज्यव्यापी शैक्षणिक हड़ताल के तौर पर यह मार्च निकाला गया।

बड़ी संख्या में एकत्र हुए एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने राजभवन जाने वाली सड़क पर पुलिस द्वारा लगाए अवरोधक गिरा दिए।

पुलिस द्वारा रोके जाने के बावजूद कुछ प्रदर्शनकारी राजभवन के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने पहुंच गए और उन्होंने राज्यपाल के खिलाफ नारेबाजी की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रदर्शन के हिंसक होने पर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की। बाद में प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया और इलाके से हटाया गया।

एसएफआई कार्यकर्ताओं ने पूरे राज्य में केंद्र के विभिन्न कार्यालयों के सामने भी प्रदर्शन किए हैं।

Exit mobile version