Site icon Hindi Dynamite News

केरल सरकार ने एफसीआरए उल्लंघन मामले में सतीशन के खिलाफ सतर्कता जांच का आदेश दिया

केरल सरकार ने विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम (एफसीआरए) के कथित उल्लंघन मामले में राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी. डी. सतीशन के खिलाफ सतर्कता जांच का आदेश दिया है। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
केरल सरकार ने एफसीआरए उल्लंघन मामले में सतीशन के खिलाफ सतर्कता जांच का आदेश दिया

तिरुवनंतपुरम: केरल सरकार ने विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम (एफसीआरए) के कथित उल्लंघन मामले में राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी. डी. सतीशन के खिलाफ सतर्कता जांच का आदेश दिया है। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि सरकार ने सतीशन के खिलाफ उनके निर्वाचन क्षेत्र में एक परियोजना के लिए विदेश से विदेशी धनराशि प्राप्त करने से संबंधित एक मामले में एफसीआरए का कथित तौर पर उल्लंघन करने को लेकर सतर्कता जांच का आदेश दिया है।

सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक सतर्कता जांच का आदेश एक उस शिकायत पर आधारित है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि एफसीआरए का उल्लंघन कर विदेशी धन प्राप्त किया गया था।

सूत्रों ने बताया कि शिकायत में किये गये दावों की सत्यता की पुष्टि करने के बाद जांच के आदेश दिये गये हैं।

गौरतलब है कि 2018 की बाढ़ के बाद जिन लोगों के मकान नष्ट हो गये थे, उनके लिए आवास बनाने के वास्ते सतीशन ने एक परियोजना शुरू की थी।

 

Exit mobile version