Kerala : होटल के कमरे में बुजुर्ग दंपति मृत पाए गए, पुलिस ने जताई यह आशंका

केरल में एक होटल के कमरे में बुजुर्ग दंपति के मृत पाए जाने के बाद होटल के कर्मचारियों ने शुक्रवार को कहा कि 11 दिन पहले जब दंपति होटल में आया था, तब कुछ भी असामान्य नहीं था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 September 2023, 5:02 PM IST

तिरुवनंतपुरम: केरल में एक होटल के कमरे में बुजुर्ग दंपति के मृत पाए जाने के बाद होटल के कर्मचारियों ने शुक्रवार को कहा कि 11 दिन पहले जब दंपति होटल में आया था, तब कुछ भी असामान्य नहीं था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तिरुवनंतपुरम निवासी सुगथन (71) और उनकी पत्नी सुनीला (68) छह सितंबर को होटल के कमरे में फंदे से लटके पाए गए थे।

पुलिस ने बताया कि होटल के कर्मचारी ने उन्हें बुधवार दोपहर करीब तीन बजे घटना की सूचना दी थी। पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है। उसने बताया कि कमरे में एक पत्र भी मिला है।

पुलिस ने कहा, 'ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वे कुछ वित्तीय समस्या को लेकर परेशान थे। पत्र में दंपति ने उनकी बेटी को परेशान न करने के लिए कहा है।'

होटल के कर्मचारी ने 'पीटीआई-भाषा को बताया कि इस घटना की सूचना देने के लिये केवल दंपति की पुत्री से ही संपर्क हो सकता था।

कर्मचारी ने कहा, 'पिछले साल उनकी बेटी की शादी भी इसी होटल में हुई थी। इस बार उन्होंने दंपति के लिये कमरा बुक किया था। उनमें कुछ भी असामान्य नहीं था।'

कर्मचारी ने बताया कि दंपति ने 27 अगस्त को होटल के कमरे में प्रवेश किया था तथा ओणम की छुट्टियां वहीं बिताई।

कर्मचारी ने कहा, 'हमारे पास दैनिक कक्ष सेवा है। वे (दंपति) कभी-कभी कमरे में भोजन परोसने का ऑर्डर देते थे। लेकिन बुधवार को, उन्होंने कक्ष सेवा कॉल का जवाब नहीं दिया। चूंकि उन्होंने कई बार कॉल का जवाब नहीं दिया, इसलिये हमें कमरे का दरवाजा खोलना पड़ा। जैसे ही हमने दरवाजा खोला, हमने दंपति को फंदे से लटका हुआ पाया। हमने पुलिस को सूचित किया।'

पुलिस को अब तक बुजुर्ग दंपति की वित्तीय समस्याओं के विवरण का पता नहीं चल पाया है।

Published : 
  • 8 September 2023, 5:02 PM IST

No related posts found.