Site icon Hindi Dynamite News

केरल: युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला करने के आरोप में मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों पर मामला दर्ज

केरल पुलिस ने हाल ही में वामपंथी सरकार की नव केरल सदास यात्रा के खिलाफ प्रदर्शन करने के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला करने के आरोप में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के दो सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज किया । अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
केरल: युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला करने के आरोप में मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों पर मामला दर्ज

अलप्पुझा:  केरल पुलिस ने हाल ही में वामपंथी सरकार की नव केरल सदास यात्रा के खिलाफ प्रदर्शन करने के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला करने के आरोप में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के दो सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज किया । अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि अदालत के आदेश के बाद मामला दर्ज किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता ए. डी. थॉमस और अजय ज्वेल कुरियाकोस ने मुख्यमंत्री के सुरक्षा दस्ते के सदस्यों के खिलाफ एक शिकायत के साथ स्थानीय अदालत का रुख किया था।

अधिकारियों ने बताया कि अदालत के निर्देशों के अनुपालन में अलप्पुझा साउथ पुलिस थाने में मुख्यमंत्री के गनमैन अनिल और एक अन्य पुलिस वाले के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 294 बी, 323 और 325 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

Exit mobile version