Site icon Hindi Dynamite News

Kerala Blast: जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर छह हुई

केरल में कोच्चि के पास कलमश्शेरि में एक धार्मिक सभा में अक्टूबर में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गयी है। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kerala Blast: जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर छह हुई

कोच्चि: केरल में कोच्चि के पास कलमश्शेरि में एक धार्मिक सभा में अक्टूबर में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गयी है। सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक निजी अस्पताल के प्रबंधन ने बताया कि मलयातूर के प्रवीण (24) की बृहस्पतिवार को मौत हो गयी। उसका इस अस्पताल में इलाज चल रहा था।

अस्पताल के सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ वह आईसीयू में था। उसने बृहस्पतिवार रात 10 बजकर 44 मिनट पर दम तोड़ दिया।’’

इस विस्फोट में गंभीर रूप से घायल प्रवीण की मां की 11 नवंबर को मौत हो गयी थी। । उसकी बहन लिबिना की 30 अक्टूबर को जान चली गयी थी। उससे एक दिन पहले ही प्रार्थना सभा में विस्फोट हुआ था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस घटना में घायल लोगों के इलाज के सिलसिले में गठित चिकित्सा बोर्ड ने अभी इस संबंध में मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया है कि विस्फोट के बाद कितने लोग उपचाराधीन हैं।

पिछले महीने 29 अक्टूबर को कलमश्शेरि में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में एक धार्मिक सभा में हुए विस्फोट हुए थे।

Exit mobile version