Site icon Hindi Dynamite News

केरल में स्वाइन फ्लू से 23 की मौत

केरल में इस साल स्वाइन फ्लू से 23 लोगों की मौत हुई है। पिछले साल की तुलना में एच1एन1 संक्रमण के ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
केरल में स्वाइन फ्लू से 23 की मौत

तिरूवनंतपुरम: केरल में इस साल स्वाइन फ्लू से 23 लोगों की मौत हुई है। पिछले साल की तुलना में एच1एन1 संक्रमण के ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि समूचे राज्य में स्वाइन फ्लू के 300-400 मामलों की पुष्टि हुई है और उनमें से 23 लोगों की मौत हुई है।

एच1एन1 के लिए राज्य नोडल अधिकारी अमर फेट्टल ने कहा कि इस साल स्वाइन फ्लू के मामलों में सिर्फ केरल में बढ़ोतरी नहीं हुई है बल्कि समूचे दक्षिण भारत में हुई है।

उन्होंने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है। फ्लू को फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित सभी सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां हैं और इलाज के बाबत दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

अमर ने कहा, ‘‘ इस साल प्रभावित लोगों की गले की राल के 27 फीसदी नमूनों का परीक्षण एच1एन1 के लिए पॉजिटिव पाया गया है।’’ (भाषा)

Exit mobile version