लंदन: मॉडल केंडल जेनर रात में अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने के दौरान सोना जड़े दांत के साथ कैमरे में कैद हुईं हैं। वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' के मुताबिक, रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दशियां की बहन केंडल (21) अपनी दोस्त बेला हदीद के साथ एक पार्टी में सुनहरे दांत के साथ दिखाई दीं।
नाम यह भी पढ़े: श्रुति हासन: सिनेमा ने मुझे मजबूत बनाया है
ब्रिटेन में केंडल व बेला को लंदन फैशन वीक में भाग लेना है।
नाम यह भी पढ़े: लिंडसे लोहान 30 की उम्र में हुईं परिपक्व
सफेद ड्रेस पहने केंडल ने सुर्ख लाल रंग की लिपस्टिक लगा रखी थी। (आईएएनएस)

