केजरीवाल 19 जनवरी से दो दिवसीय गोवा दौरे पर

दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल 19 जनवरी से दो दिवसीय गोवा दौरे पर रहेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 January 2024, 3:40 PM IST

पणजी:  दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल 19 जनवरी से दो दिवसीय गोवा दौरे पर रहेंगे। पार्टी के एक नेता ने शनिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पार्टी की गोवा इकाई के प्रमुख अमित पालेकर ने कहा कि केजरीवाल लोकसभा चुनाव से पहले राज्य के अपने दौरे में पार्टी नेताओं और स्वयंसेवकों से बातचीत करेंगे।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल राज्य में पार्टी संगठन की प्रगति की समीक्षा करने के लिए 19 और 20 जनवरी को तटीय राज्य में रहेंगे। गोवा विधानसभा में आप के दो विधायक हैं। पार्टी को 2017 के गोवा विधानसभा चुनावों में किसी सीट पर जीत नहीं मिली थी, लेकिन 2022 के चुनावों में उसने दो सीटें जीतीं।

Published : 
  • 13 January 2024, 3:40 PM IST

No related posts found.