Site icon Hindi Dynamite News

केजरीवाल ने सहायक उपनिरीक्षक दयाल के परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) शंभु दयाल के परिजन को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। दयाल की शहर के मायापुरी इलाके में एक झपटमार ने कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
केजरीवाल ने सहायक उपनिरीक्षक दयाल के परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

नयी दिल्ली:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) शंभु दयाल के परिजन को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। दयाल की शहर के मायापुरी इलाके में एक झपटमार ने कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, “जनता की रक्षा करते हुए एएसआई शंभु जी ने अपनी जान तक की परवाह नहीं की। वह शहीद हो गए। हमें उन पर गर्व है। उनकी जान की कोई कीमत नहीं, पर उनके सम्मान में हम उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देंगे।”

मायापुरी पुलिस थाने में तैनात दयाल को कथित तौर पर उस झपटमार ने चाकू मार दिया था, जिसे उन्होंने चार जनवरी को पकड़ा था। घटना में गंभीर रूप से घायल दयाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।

सोशल मीडिया पर वायरल घटना के एक वीडियो में झपटमार द्वारा चाकू मारे जाने के बावजूद एएसआई शंभु दयाल को उस पर काबू पाने की कोशिश करते देखा जा सकता है।।

Exit mobile version