आजमगढ़: कवि सम्मेलन में सामाजिक बुराइयों पर करारा हमला, देर रात तक बजती रही तालियां

आजमगढ़ के एसकेपी इंटर कॉलेज में आयोजित कवि सम्मेलन में देश भर के कवियों ने शिरकत की। कवियों और शायरों ने अपनी रचनाओं जहां श्रोताओं को भाव विभोर किया वहीं कई सामाजिक बुराइयों पर भी करारा हमला बोला। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 May 2018, 1:43 PM IST

आजमगढ़: नगर के एसकेपी इंटर कॉलेज में बाबू कृष्ण मुरारी सिंह स्मृति में आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में देश के जाने-माने कवियों ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कवियों और शायरों की रचनाओं ने लोगों को भाव विभोर कर दिया। कवियों ने अपनी रचनाओं के जरिये देश और समाज की कई बुराईयों पर जमकर चोट की। कवियों की शानदार रचनाओं पर देर रात तक तालियां बजती रही। 

कार्यक्रम के आयोजक व प्रबंधक खड़क बहादुर सिंह ने कहा कि आजमगढ़ की पावन धरती पर राष्ट्रीय कवियों को बुलाना उनका सपना था। आजमगढ़ में विकास के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी इस प्रकार के आयोजन होते रहेंगे। इस अवसर पर आयोजकों ने कवियों को सम्मानित भी किया। 

कवियों को सम्मानित करते आयोजक

इस अवसर पर देश-प्रदेश और जिला भाजपा के संगठन के कई लोग समेत काफी संख्या में सरकार के नुमाइंदे शामिल हुए। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में भारी भीड़ रही। साथ ही किसी तरह की अनहोनी से नपटने के लिये यहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया था। 

Published : 
  • 21 May 2018, 1:43 PM IST

No related posts found.