Site icon Hindi Dynamite News

सलमान खान के साथ एक बार फिर से इस मूवी में दिखेगी कैटरीना कैफ

बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ एक बार फिर से सुपरस्टार सलमान खान के साथ इस मूवी में काम करती नजर आयेंगी। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सलमान खान के साथ एक बार फिर से इस मूवी में दिखेगी कैटरीना कैफ

मुंबई: बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ सुपरहिट फिल्म एक था टाइगर के तीसरे संस्करण में भी सलमान खान के साथ काम करती नजर आ सकती है। 

कैटरीना कैफ इन दिनों सलमान खान के साथ फिल्म भारत में काम कर रही हैं। सलमान और कैटरीना की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर अब तक कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी है। कहा जाता है कि सलमान, कैटरीना को अपना लकी चार्म मानते हैं। चर्चा है कि कैटरीना को एक था टाइगर के अगले पार्ट के लिए कास्ट कर लिया गया है।

सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है में भी कैटरीना ने ही फीमेल लीड रोल प्ले किया था. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और अब देखना होगा कि तीसरी फिल्म का परफॉर्मेंस कैसा रहता है।सलमान-कटरीना स्टारर फिल्म भारत दक्षिण कोरियाई फिल्म ओड टु माय फादर की हिंदी रीमेक है। फिल्म में दिशा पाटनी भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। यह फिल्म इसी साल 05 जून रिलीज होगी।  (वार्ता) 

Exit mobile version