Site icon Hindi Dynamite News

Vaishno Devi Yatra: मां वैष्णो देवी की यात्रा आज से शुरूआत, 1 दिन में 2 हजार श्रद्धालु ही कर सकेंगे दर्शन

कोरोना महामारी के चलते पिछले पांच महीनों से स्थगित मां वैष्णो देवी की यात्रा की आज से फिर विधिवत शुरूआत हो गयी है। इसके लिये कोरोना संबंधी नियमों का सख्त पालन करना होगा। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Vaishno Devi Yatra: मां वैष्णो देवी की यात्रा आज से शुरूआत, 1 दिन में 2 हजार श्रद्धालु ही कर सकेंगे दर्शन

कटरा: कोरोना महामारी के कारण स्थिगत की गयी पवित्र माता वैष्णो देवी की यात्रा की आज से शुरूआत हो गई है। लेकिन यात्रा के पहले चरण में प्रतिदिन केवल 2,000 श्रद्धालु ही माता के दर्शन कर पाएंगे। माता के दर्शन और यात्रा के लिये सोशल डिस्टेंशिंग समेत कोरोना संबंधित सभी नियमों का पालन करना जरूरी होगा।

कोरोना महामारी के चलते बीते 18 मार्च को वैष्णो देवी की यात्रा को स्थगित कर दिया गया था। पांच महीने के इंतजार के बाद अब श्रद्धालु आज यानि 16 अगस्त से फिर से मां वैष्णो देवी के दर्शन कर सकेंगे। लेकिन उन्हें कोरोना के सख्त नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बीते मंगलवार को राज्य के धार्मिक स्थलों को सशर्त खोलने की अनुमति के साथ सख्त दिशा निर्देश जारी किए थे। राज्य प्रशासन की अनुमति के बाद श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने वैष्णो देवी यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया है। 

 

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

यात्रा के लिये श्रद्धालुओं को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। यात्रियों के लिये श्राइन बोर्ड द्वारा सैनिटाइज़र थर्मल मशीन आदि की व्यस्था की गयी है। 
 

Exit mobile version