उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर रविवार और सोमवार की रात राज्य परिवहन निगम की एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अमेठी: उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर रविवार और सोमवार की रात राज्य परिवहन निगम की एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी।
पुलिस सूत्रों ने साेमवार को बताया कि क्षेत्र के मझगवां के पास फोरलेन पर खड़े ट्रक से काशी डिपो की एक जनरथ बस टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इस हादसे में बस में सवार 12 से अधिक यात्री घायल हो गये। घायलों को जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर पहुंचाया गया। घायलों में एक व्यक्ति की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने लखनऊ रिफर कर दिया।(वार्ता)
No related posts found.