Site icon Hindi Dynamite News

यूपी पुलिस की महिला सिपाही ने की आत्महत्या की कोशिश, सोशल मीडिया पर वीडियो देख सहकर्मियों ने बचाया, SHO पर आरोप

उत्तर प्रदेश के कासगंज के थाना सहावर समेत पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक वीडियो में महिला सिपाही को फांसी पर झूलता देखा गया। सोशल मीडिया पर वीडियो देख सहकर्मी भागे और महिला सिपाही को बचा लिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी पुलिस की महिला सिपाही ने की आत्महत्या की कोशिश, सोशल मीडिया पर वीडियो देख सहकर्मियों ने बचाया, SHO पर आरोप

कासगंज: पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला सिपाही ने अपने घर पर खुदकुशी का प्रयास किया। सोशल मीडिया पर महिला सिपाही को फांसी लगाते देख पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई। खुदकुशी का प्रयास कर रही महिला सिपाही के सहकर्मी वीडियो देख उसके घर पहुंचे और उसे खुदकुशी करने से रोक लिया गया। इलाज के लिये अस्पताल लाई गई महिला सिपाही ने थाना प्रभारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। हालांकि, थाना प्रभारी ने आरोपों को खारिज किया है। 

यह मामला कासगंज थाना सहावर क्षेत्र का है। सहावर थाने में तैनात महिला कांस्टेबल वैशाली पुंढीर ने परिसर में स्थित अपने ही कमरे में फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। इसका उसने वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। पुलिस कर्मियों ने वैशाली को फांसी लटकता देख लिया और चीखपुकार मचा दी। चीखपुकार की आवाज सुनकर जुटे पुलिस कर्मियों ने वैशाली को फांसी के फंदे से नीचे उतार लिया गया। महिला सिपाही को बचाकर तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह खतरे से बाहर है। 

खुदकुशी का प्रयास करने वाली वैशाली पुंढीर ने सोशल मीडिया में वीडियो के साथ एक सुसाइड नोट भी लिशा। जिसमें वैशाली ने लिखा “वह एसएचओ से परेशान होकर आत्महत्या कर रही है। मेरी मौत का जिम्मेदार एसएचओ होगा। यह सुसाइड नोट में लिखा कथन किसी आम महिला या पुरूष कर्मियो का नहीं है, बल्कि कानून की रक्षा करने वाली एक महिला खाकी का है”। 

सहकर्मियों द्वारा बचाये जाने के बाद अस्पताल पहुंची महिला सिपाही का आरोप है कि थाना प्रभारी पिछले एक माह समय से उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। दुर्व्यवहार करते हैं। उनके उत्पीड़न से तंग आकर जान देना चाहती थी। एसएसओ ने महिला सिपाही के सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

Exit mobile version