Site icon Hindi Dynamite News

Karuvannur Bank Scam: विजयन का ईडी और भाजपा पर साधा निशाना, राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा

केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने करुवन्नूर बैंक घोटाला मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यह जांच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Karuvannur Bank Scam: विजयन का ईडी और भाजपा पर साधा निशाना, राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा

कासरगोड: केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने करुवन्नूर बैंक घोटाला मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यह जांच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कासरगोड जिले में पार्टी के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राज्य में सहकारिता क्षेत्र को तबाह करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

विजयन ने कहा, ‘‘अब वे (भाजपा) राज्य में सहकारिता क्षेत्र को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अब खासतौर से केरल के सहकारिता क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर दिया है क्योंकि यहां सहकारी बैंकों में हजारों करोड़ रुपये हैं।’’

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के प्रदेश सचिव एम वी गोविंदन ने भी शनिवार को त्रिशूर में एक कार्यक्रम में भाजपा और ईडी पर निशाना साधा था।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने घोटाले से जुड़े मामले में सक्रिय कदम उठाए थे और केंद्रीय एजेंसी त्रिशूर में भाजपा का एजेंडा लागू कर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ईडी का इस्तेमाल कर जिले में माकपा को खत्म नहीं कर पाएगी।

गोविंदन कहा, ‘‘करुवन्नूर में ईडी भाजपा का एजेंडा लागू कर रही है। हम करुवन्नूर बैंक में हुए घोटाले को स्वीकार नहीं करते हैं। सरकार ने क्षतिपूर्ति के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं। जिन्होंने गलत किया है उन्हें सजा दी जानी चाहिए। भाजपा का एजेंडा लागू करने के लिए ईडी लोकसभा चुनाव पर नजर रखते हुए त्रिशूर जिले के माकपा नेताओं को निशाना बना रही है।’’

एक अन्य कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ए एन शमसीर ने कहा कि करुवन्नूर घटना देश के सहकारिता क्षेत्र पर एक काला धब्बा है।

ईडी ने 11 सितंबर को माकपा के वरिष्ठ नेता और विधायक ए.सी. मोइदीन से 150 करोड़ रुपये के करुवन्नूर सहकारी बैंक घोटाले की जांच के संबंध में नौ घंटे तक पूछताछ की थी जिससे केरल में राजनीतिक विवाद पैदा हो गया।

Exit mobile version