चैंपियन्स ट्राफी में दिनेश कार्तिक लेंगे मनीष पांडे की जगह..जानिए क्यों

1 से 18 जून को इंगलैंड में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अब मनीष पांडे की जगह दिनेश कार्तिक लेगें। क्योंकि खबर है कि प्रैक्टिस के दौरान मनीष पांडे को चोट लग गई हैं जिसकी वजह से वो नही खेल पांएगें।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 May 2017, 11:54 AM IST

नई दिल्ली: 1 से 18 जून को इंगलैंड में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में एक बदलाव किया गया है। चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुने गए मनीष पांडे अब इस टीम का हिस्सा नही बन पाएंगे। प्रैक्टिस के दौरान मनीष को चोट की शिकायत हुई जिसकी वजह से वो नहीं खेल पांएंगे। खबर है कि तमिलनाडु के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को चैम्पियंस ट्राफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ट्वीट कर दी।

मनीष पांडे

बता दें कि कार्तिक 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने अपना पिछला वनडे इंटरनेशनल मार्च 2014 में अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में खेला था। दिनेश को अभी तक टीम में स्टैंडबाय पर रखा गया था। लेकिन पांडे के अनफिट होने के बाद उन्हें टीम में जगह मिल गई है। कार्तिक आईपीएल के दौरान बेहतर परफॉमेंस दिए थे।

Published : 
  • 19 May 2017, 11:54 AM IST

No related posts found.